ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पांच चोरी किए हुए बड़े एलइडी टीवी बरामद किए गए हैं।बताया जा रहा है कि यह लोग कंपनी से एलइडी टीवी को चुरा लिया करते थे और बाहर बेच दिया करते थे।
दरअसल मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक कंपनी का है जहां बीती 22 दिसंबर को वांगड़ा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर द्वारा सूरजपुर थाना पुलिस को शिकायत दी गयी कि उसकी कंपनी से बड़े एलइडी टीवी चोरी हुए हैं और जिसमें मैनेजर ने कंपनी में नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड पर चोरी में शामिल होना की आशंका भी जताई गई। जिसके बाद सूरजपुर थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कंपनी से एलईडी टीवी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान आमोद पुत्र प्रताप सिंह और सद्दाम पुत्र अब्दुल सलाम के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने बताया इनका एक साथी जो की वांगड़ा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात व्यक्ति फरार है जिसकी तलाश सूरजपुर थाना पुलिस लगातार कर रही है।
सुरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आमोद और सद्दाम इसी कंपनी में समान डिलीवरी का काम करते हैं जो की कंपनी के माल को अपनी गाड़ी में रखकर अलग-अलग जगह डिलीवर करते हैं। जिस दौरान आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और डिलीवर करने वाली गाड़ी से बड़ी एलइडी टीवी चोरी कर ली।
फिलहाल सूरजपुर थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे के कार्यवाही कर रही है और फरार आरोपी की भी तलाश में जूट गई है।