ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक आरोपी मृतक का दोस्त है । मृतक ने आरोपी के साथ एक बार मारपीट की थी,, जिससे उसे बेज्जती महसूस हुई ।आरोपी ने मृतक से अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया।
दरसअल सूरजपुर थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर को आलोक नाम के युवक की गुमशुदी की दर्ज की गई थी। इसके बाद 1 नवम्बर को उसका शव थाना क्षेत्र के मिग्सन ग्रीन सोसाइटी की ग्रीन बेल्ट में मिला था । इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और टीम बनाकर आलोक के हत्यारो की तलाश में जुट गई। पुलिस ने चार दिन बाद इस हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने मृतक के दोस्त सर्वेश यादव और उसके एक साथी रिंकू को गिरफ्तार किया है।
दरसअल आरोपी सर्वेश यादव और मृतक आलोक दोनों दोस्त थे। आरोपी सर्वेश और आलोक की पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था ।इसके बारे में आलोक को पता लग गया था। जिसको लेकर आलोक ने अपने एक साथी रवि के साथ मिलकर सर्वेश के साथ मारपीट कर दी। सर्वेश को यह काफी बुरा लगने लगा और उसने अपनी बेइज्जती महसूस की और उसने अपनी बेइज्जती का बदला लेने का प्लान बनाया। उसने अपने एक रिश्तेदार रिंकू के साथ मिलकर योजना बनाई ।योजना के तहत आलोक को अपने कैंटर में बुलाकर टायर लिवर से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को अपने कैंटर में लेकर इधर से उधर घूमने लगे और करीब 1 घंटे बाद उसके शव को मिक्सिंग ग्रीन सोसाइटी की ग्रीन बेल्ट में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।
सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने जानकारी देते को बताया कि मृतक व आरोपी के बीच दोस्ती थी और इसका घर आना जाना था ।इसी दौरान मृतक की पत्नी से आरोपी का प्रेम प्रसंग हो गया।जिसके बारे में पति को पता चली तो उसने उसे पीट दिया ।इसी दौरान उसकी पत्नी का उसके पति के दूसरे दोस्त रवि से प्रेम प्रसंग हो गया।आरोपी सर्वेश महिला के पति को मारकर उसका शक महिला के प्रेमी रवि पर साबित करना चाहता था। लेकिन पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और साक्षी के आधार पर आरोपी सर्विस और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया इनके कब्जे से आला कत्ल भी बरामद कर दिया गया है।