ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत बी0टेक0-2023 मे पासआडट होने वाले सभी छात्रों को द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में श्री रामकृश्ण तिवारी सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) गौतमबुद्ध नगर के द्वारा टैबलेट वितरण एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुये बताया कि वर्तमान समय मे सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने ज्ञान और कौशल को बढाने के लिये डिजिटली करण का होना अत्यन्त आवश्यक है इसलिये उत्तर प्रदेश सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों मे पढने वाले हर युवा को स्मार्ट फोन एवं टैबलेट प्रदान कर रही है जिससे हर युवा डिजिटली करण की ओर अग्रसर हो।
टैबलेट वितरण कार्यक्रम मे संस्थान की निदेशक डा0 अर्पिता गुप्ता , रजिस्ट्रार डा0 एस के श्रीवास्तव एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी छात्रों को डिजिटली करण की ओर अग्रसर होने के लिये प्रोत्साहित किया अन्त में टैबलेट वितरण कार्यक्रम की संचालक एवं कोआर्डिनेटर डा0 रितु सोर्यन (डीन छात्र कल्याण) ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त करते हुये छात्रों को भी सम्बोधित किया