ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने शादी समारोह में घुसकर अपने समधी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसकी लाइसेंस रिवाल्वर भी बरामद कर दी है।अभी इस मामले में कई आरोपी फरार चल रहे हैं ,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
बिसरख थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को यदुवंशी फार्म हाउस में होशियारपुर के रहने वाले अशोक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए । मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि इस हत्या की घटना को अंजाम उन्हीं के समधी शेखर उर्फ चंद्रशेखर ने दिया है ,जो की हापुड़ के सिंभावली के रझेड़ा गांव का रहने वाला है। शादी समारोह में हुई इस हत्या के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और इस घटना के खुलासे के लिए आठ टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर घटना के दो दिन बाद आरोपी शेखर उर्फ चंद्रशेखर को तिगड़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से आलाकत्ल रिवाल्वर भी बरामद कर ली गई।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी ज्योति की शादी 2021 में मृतक अशोक के बेटे दिनेश यादव के साथ हुई थी । शादी के बाद से ही ससुराल वाले मेरी बेटी को परेशान किया करते थे । ज्यादा परेशान किए जाने पर बेटी को मैं लेकर चला गया और वह मेरे पास ही रह रही थी ।इस मामले में समाज के लोगों के द्वारा फैसला भी किया गया लेकिन कोई बात नहीं बन पाई। हमारा डाइवोर्स को लेकर कोर्ट में भी मामला चल रहा था।
27 तारीख को शादी में इन लोगों से मेरी मुलाकात हुई और वहां पर वही पुराना विवाद छिड़ गया और हम लोगों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद में मैंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर अपने समधी अशोक के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
सेंट्रल नोएडा की डीसीपी सुनीति सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद की गई है। आरोपी ने बेटी के शादी के विवाद के चलते ही अशोक की हत्या की थी। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।