ग्रेटर नोएडा। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठकों क्रम में आज जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में जनपद क्षेत्र के लड़पुरा गांव बीनू भाटी के आवास पर जनसंवाद यात्रा बैठक आयोजित की गयी की गयी।
जनसंवाद यात्रा बैठकों के अभियान का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत 35 वर्षों में अलग-अलग राजनैतिक दलों के नेताओं ने यहाँ के लोगों से वोट तो लिया मगर क्षेत्र के लोगों की सुध नहीं ली, यही कारण है कि औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद स्थानीय युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, किसानों की जमीनों पर विकास के नाम पर खुली लूट की गयी, जबकि कांग्रेस के दौर में जनप्रतिनिधि गांव – गरीब और किसान के हितैषी हुआ करते थे।
जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बैठक में मौजूद युवाओं से आह्वान किया कि कांग्रेस से जुड़े लोगों के दुःख तकलीफ को सुनने समझने के लिए शुरू हो रहे कांग्रेस जनसुनवाई अभियान को मज़बूत करने में मदद करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर समस्या समाधान के लिए सार्थक प्रयास किये जा सकें।
हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक को किसान कांग्रेस के चेयरमैन गौतम अवाना व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कपिल भाटी ने भी संबोधित किया।
आज के हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक के संयोजक कांग्रेस कार्यकर्ता गौरव लोहिया रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारा की गयी।
लड़पुरा गांव में हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक में यात्रा संयोजक गौरव लोहिया, जोन प्रभारी मुकेश शर्मा, गौतम अवाना, कपिल भाटी, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्रुति कुमारी, बीनू भाटी, सचिन भाटी, राजू कुमार, मोहित भाटी, विजय सिंह, वंश भाटी, राजा भाटी, रोबिन सिंह, पप्पू, दीपक, नरेंद्र, संजय कुमार, प्रवेश कुमार, अमित भाटी, सोनू भाटी, धर्मवीर भाटी, धीरज सिंह प्रधान, अमित भाटी, अंकित, कपिल, गिरिराज भाटी, बिल्लू भाटी, विक्की आदि ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।