नोएडा। एक मासूम बच्ची को टॉफी देने के बहाने गलत नीयत से जंगल की तरफ ले जा रहे बदमाश को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहे बदमाश और थाना 39 पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में घायल बदमाश का नाम राजा पुत्र संतोष कुमार है. वह सदर सराय कॉलोनी का रहने वाला है, उसने अपने घर के सामने खेल रही 5 साल की मासूम बच्ची को ट्रॉफी दिलाने के बहाने गलत नीयत से जंगल की ओर ले जा रहा था. इस दौरान बच्ची को रोता देख लोग इकट्ठा हो गए. तो वह बच्ची को छोड़कर भाग गया.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू कर दी. पुलिस को गोपनीय सूत्रो से पता चला कि आरोपी राजा सेक्टर 42 के जंगल में छिपा हुआ है. जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी राजा के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उसके अपराधिक इतिहासों और अन्य जानकारी करने हासिल करने में पुलिस जुटी है।