ग्रेटर नोएडा: जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी 2024-25 का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने उप मुख्यमंत्री को अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें युवा अधिवक्ताओं के लिए बहुमंजिला चैंबर एवं आवास, लारा कोर्ट एवं कमर्शिल कोर्ट को जिला न्यायलय परिसर में लाए जाने, न्यायालय परिसर में 20 शौचालय का निर्माण, महिला अधिवक्ताओं के लिए क्रैच एवं बार रूम, सुरक्षा हेतू न्यायालय परिसर में उचित लाईट और बहुमंजिला पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं की मांग की गई।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे भी एक अधिवक्ता रह चुके हैं और अधिवक्ताओं की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अधिवक्ताओं की इन मांगों को मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव तक पहुंचाएंगे और इन मांगों को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने का आग्रह किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डा महेश शर्मा, पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी ने महिलाओं के लिए क्रेच और महिला बार रूम बनवाने की घोषणा की।
इस समारोह में बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।