ग्रेटर नोएडा। त्योहारों पर सेंट्रल नोएडा में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक पाली गाँव में चोरों ने तीन घरों में चोरी का प्रयास किया। इसके बाद एक घर में घुसने के बाद उन्होंने सोने,चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। इस दौरान अज्ञात चोरों ने करीब 2 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया ।यह चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में नकाबपोश चोरों ने जमकर आतंक मचाया ।सोमवार की रात को चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया ,लेकिन यह दो घरों में चोरी करने में असफल रहे जबकि तीसरे घर में इन लोगों ने घर में रखे हुए सोने च चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। पाली के रहने वाले कपिल के घर में इन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान करीब 2 लाख की चोरी करने के बाद यह लोग मौके से फरार हो गए। जिस समय चोर घरों में घुसे उसी दौरान घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी यह चोर कैद हो गए ।
पीड़ित कपिल ने सूरजपुर थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पाली गांव में उनके ही परिवार के तीन घर हैं। वह लोग एक घर में सो रहे थे। इसी दौरान रात को करीब 3:00 इन चोरों ने हमारे घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक घर में इन लोगों ने चोरी कर ली लेकिन जब इन लोगों ने दूसरे घरों में घुसने की कोशिश की तो वहां पर मौजूद लोग जाग गए लेकिन यह लोग दीवार बांधकर भाग गए। हालांकि चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। इन लोगों के द्वारा करीब दो लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि चोरों के द्वारा एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ।इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में भी चोर कैद हुए हैं ।टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही इस घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।