ग्रेटर नोएडा। मदद गुरु संस्था समाज के उत्थान के लिए अपने अद्भुत प्रयासों के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती है। आज मदद गुरु संस्था द्वारा अपलिफटमेंट एंड एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत नोएडा ग्रेटर नोएडा में 11 दुकानों की शुरुआत की गई। फ़ेस्टिवल हैप्पीनेस स्कीम के तहत इन दुकानों में होली और रमज़ान के मौक़े पर ज़रूरतमंद लोगों को दुकानें करवाकर उसमें सामान इत्यादि रखवाए गए। जिसमें रंग पिचकारियां जनरल आइटम इत्यादि सामग्री दुकानदारों को बेचने के लिए नि शुल्क उपलब्ध कराई गई। मदद गुरु के संस्थापक आयुष पंडित ने बताया कि यह अनोखी पहल संस्था द्वारा इस मद्देनज़र शुरू करी गई है ताकि पिछड़े वर्ग और ज़रूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। आयुष ने बताया कि आम तौर पर हम लोग मदद करने के नाम पर लोगों को पैसे वग़ैरा दे देते है, लेकिन इस मुहिम के ज़रिए लोगों के अंदर आत्मनिर्भरता पैदा हो रही है साथ ही उनका मनोबल व आत्मसम्मान भी बना हुआ है। मदद गुरु दवारा ग्रेटर नोएडा के ऐचर में विकलांग बूथ तैयार किया गया जिसमें एक विकलांग महिला को दुकान तैयार करके उसमें होली का सामान उपलब्ध कराया गया। महिला और उसके घर वाले संस्था के इस प्रयास से काफ़ी ख़ुश नज़र आए। महिला ने बताया कि पहली बार कोई संस्था या व्यक्ति इतनी अच्छी सोच लेकर उनकी मदद कर रहा है। वहीं मदद गुरू के संस्थापक आयुष पंडित ने यह बताया कि मोनिका जैसी साहसी महिलाएँ विकलांग नहीं है बल्कि विकलांग तो समाज का वो तबक़ा है जो शारीरिक रूप से सशक्त और मज़बूत होने के बावजूद भी चोरी लूट और धोखे से धन अर्जित कर रहा है। आयुष ने बताया कि संस्था मोनिका जैसी तमाम बहनों और बेटियों के उत्थान के लिए सदा अग्रसर रहेगी। संस्था ने यह प्रोजेक्ट कानपुर इलाहाबाद बनारस नोएडा ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में शुरू किया है। दिवाली तक तक़रीबन 300 से ज़्यादा इस तरह की दुकानें तैयार कराने का संकल्प है।