ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अनाधिकृत रूप से संचालित और ओवरलोड बसों के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा 15 मई से 17 मई 2025 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डॉ उदित नारायण पांडे ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना, यात्री सुविधाओं को बढ़ाना और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर अंकुश लगाना है।
अभियान के प्रथम दिन आज प्रातः सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (ARTO) और यात्री कर अधिकारी (PTO) गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई। इस दौरान 09 बसें मोरना डिपो सहित 16 बसें अनाधिकृत संचालन और ओवरलोडिंग के कारण बंद की गईं।
यह कार्रवाई यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा, महामाया फ्लाई ओवर, सेक्टर 37, परी चौक और अन्य प्रमुख मार्गों पर केंद्रित थी, जहाँ ओवरलोड और बिना परमिट वाली बसों का संचालन अधिक देखा गया।
अभियान का लक्ष्य अनाधिकृत बसों, बिना परमिट संचालित बसों और ओवरलोड बसों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना है। लक्ष्य बिना वैध परमिट, ओवरलोड और यात्री सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों को बंद करना है। मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे जुर्माना आरोपित किया जायेगा और नियमित उल्लंघन करने वालों के परमिट रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गौतमबुद्धनगर ने बताया कि “हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। ओवरलोड और अनधिकृत बसें न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यात्री सुविधाओं को भी प्रभावित करती हैं। जनता से अपील है कि वे वैध परमिट वाली बसों का ही उपयोग करें।”
यात्रीगण केवल उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) या वैध परमिट वाली निजी बसों में सुरक्षित होने पर ही यात्रा करें, सीटिंग क्षमता से अधिक यात्री होने पर यात्रा न करें, बस चालक ओवर स्पीड न करें, नशा या नींद में वाहन न चलाएं अन्यथा उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किया जायेगा।
परिवहन विभाग यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। परिवहन विभाग, गौतमबुद्धनगर बस ऑपरेटर्स, यात्रियों और जनता के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कृपया नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।