ग्रेटर नोएडा। नालिज पार्क -२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता ‘प्रतिस्पर्धा-२०२३’ का समापन हो गया। प्रतियोगिताओं का समापन संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन विद्यार्थियों ने शतरंज तथा कैरम में अपने जौहर दिखाए तथा दूसरे दिन बास्केटबाल, वालीबाल, रेस, लेमन रेस, रिले रेस में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। दो दिन तक चली इस कड़ी प्रतियोगिता के बाद कैरम में अंजलि तथा अवनिष विजयी रहे, शतरंज में उत्कर्ष कुमार द्विवेदी ने बाजी मारी। बास्केटबाल में अन्जू रावत टीम एवं आकाश सिंह टीम ने सबको पछाड़ा, वालीबाल मे कडे मुकाबले के बाद अभिषेक गुप्ता टीम को विजयी घोषित किया गया, रेस मे धीरज एवं आरजु सिंह, रिले रेस में देवेन्द्र टीम तथा साक्षी टीम, लेमन रेस मे तान्या सोनी एवं रोहित यादव ने बाजी मारी. संस्थान के सभी शिक्षको एवं विद्यार्थियों ने खेलों का जमकर लुफ्त उठाया।
खेल प्रतियोगिता के समापन पर संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने क्रीडा प्रांगण में ही विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान किये . निदेशक ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार, डा. सुशील मौर्य तथा स्पोर्टस कार्डिनेटर नितिन त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।