ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के समाधीपुर गांव में एक छत पर ईंट बिछाने का कार्य चल रहा था ।इसी दौरान अचानक से भर भराकर छत नीचे गिर गई ।वह नीचे की छत पर गिरी जहां पर दो बच्चियों मौजूद थी। बच्चों सहित कम कर रहे मजदूर भी मलबे में दब गए। सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।जहाँ दोनों बच्चियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दरसअल थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत समाधिपुर गांव में लाल सिंह अपने घर की छत पर ईट बिछवाकर कर छत की मरम्मत करा रहा था। ऊपर की छत पर ज्यादा वजन हो जाने के कारण अचानक ऊपर की छत बीच वाली छत पर गिर गई, जिससे बीच वाली छत नीचे गिर गई। जिस कारण नीचे लाल सिंह की पोती उम्र करीब 5 वर्ष व दूसरी पोती उम्र करीब 3 वर्ष खेल रही थी जो मलबे में दबकर घायल हो गई, जिन्हे मलबे से निकलवा कर इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मर्त घोषित कर दिया।
वही मकान में काम करने के दौरान राजवीर उम्र 45 वर्ष, विनोद उम्र 43 वर्ष, संजीव उम्र 35 वर्ष, पंकज उम्र 23 वर्ष यह लोग भी घायल हो गए थे। मकान के गिरते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई ।ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।आनन फानन में सभी को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल पहुंचाएगा गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है ।