ग्रेटर नोएडा । सेंट्रल नोएडा में आज सुबह तड़के सुरजपुर थाना पुलिस और बदमाशों में हुई जमकर मुठभेड़। इस दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और चोरी की तीन गाड़ियां भी बरामद की हैं।
दरअसल मामला थाना सूरजपुर पुलिस मोजर बीयर गोलचक्कर पर रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि रेलवे लाइन के किनारे जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति लूट और चोरी की कारों के साथ इकट्ठा हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने जंगल में दबिश दी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। इनकी पहचान बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना (24 वर्ष, निवासी गाजियाबाद) और गोलू उर्फ रवि जाटव (24 वर्ष, निवासी महोबा, हाल पता सूरजपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने कांबिंग के दौरान एक अन्य बदमाश नवीन (26 वर्ष, निवासी गाजियाबाद) को भी गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के बाद तलाशी में पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो .32 बोर की पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक थार, एक स्कोर्पियो और एक बलेनो कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि बरामद थार कार और स्कोर्पियो कार चोरी के मामलों में सूरजपुर थाने में पहले से ही दर्ज हैं।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर व लूटेरे है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी है।