ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी के गेट पर दो कार सवार युवकों में गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर विवाद हो गया ।यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों में लात और घूंसे चल गए ।इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
दरसअल बिसरख थाना क्षेत्र की स्टेलर जीवन सोसाइटी के गेट पर एक कैब चालक और प्राइवेट कार चालक के बीच गाड़ी को आगे पीछे करने को लेकर विवाद हो गया ।पहले इन लोगों के बीच कहां सुनी हुई लेकिन उसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर लात घूंसे चलने शुरू हो गए ।इस दौरान पास में ही एक गाड़ी में मौजूद युवक ने इन दोनों की मारपीट का वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस द्वारा इस पूरे मामले पर बताया गया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत मनोज कुमार निवासी ग्राम पटवारी व पुनीत निवासी झज्जर हरियाणा के बीच स्टेलर जीवन सोसायटी के गेट पर गाड़ी आमने सामने आने पर कहासुनी व मारपीट हो गई थी। मनोज एक कैब ड्राइवर है तथा पुनीत अपनी प्राइवेट गाड़ी से अपने किसी रिश्तेदार से मिलने सोसायटी गेट पर आए थे। मारपीट की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को पुलिस चौकी लाया गया। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे से गलती मानते हुए किसी भी प्रकार की कार्यवाही से इंकार किया है।