गाजियाबाद। ग़ाज़ियाबाद के सेंट ज़ेवियर वर्ल्ड स्कूल में 24 से 25 दिसंबर तक चल रही उत्तर प्रदेश स्टेयर्स रोलर स्केटिंग स्पीड चैंपियनशिप में प्रतियोगिता के पहले दिन में जिले के 33 खिलाडियों ने क्वाड और इनलाइन स्केट में भाग लिया था बालक व् बालिका वर्ग में 300 और 500 मीटर रेस में जिले के 25 खिलाडियों ने 18 गोल्ड, 14 सिल्वर और 10 ब्रोंज मैडल जीतकर अपने माता पिता व् जिले का नाम रोशन किया है
जिला जी.बी नगर स्टेयर्स रोलर स्केटिंग संघ के प्रमुख आकाश रावल ने बताया की सेंट ज़ेवियर वर्ल्ड स्कूल में उत्तर प्रदेश स्टेयर्स रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है
इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश स्टेयर्स यूनिट ऑफ़ स्टेयर्स फाउंडेशन ( राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संगठन ) के द्वारा किया जा रहा है
इस आयोजन में बालक व् बालिका वर्ग में अंडर 5 से लेकर अंडर 19 में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय स्टेयर्स रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए गया है
मुख्य अतिथि ग़ाज़ियाबाद स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय वर्मा, और उत्तर प्रदेश स्टेयर्स रोलर स्केटिंग के प्रमुख पवन कुमार ने विजेता खिलाडियों को मैडल पहनाकर बधाई व् उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामानएं दी
मौके पर खिलाडियों के स्केटिंग कोच धर्मेंद्र कुमार, अनुज रावल, राजेश कुमार, रुस्तम राय, तन्मय दास, शिवालक राज, यश वर्मा, राजा मौजूद रहे
विजेता खिलाडियों के नाम इस प्रकार है
1) रुद्रांश राज
अंडर 7 कवाड़ स्केट
सिल्वर मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल
2) एकलव्य पाल
अंडर 7 कवाड़ स्केट
ब्रोंज मैडल 300 मीटर रेस
ब्रोंज मैडल 500 मीटर रेस
राय स्पोर्ट्स अकाडेमी
3) रोहिल वार्ष्णेय
अंडर 7 कवाड स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
सिल्वर मैडल 500 मीटर रेस
राय स्पोर्ट्स अकाडेमी
4) इलामाधि
अंडर 7 क्वाड स्केट
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
राय स्पोर्ट्स अकाडेमी
5) आकर्षिका यादव
अंडर 7 क्वाड स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
सिल्वर मैडल 500 मीटर रेस
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो
6) काम्या
अंडर 7 क्वाड स्केट
सिल्वर मैडल 300 मीटर रेस
ब्रोंज मैडल 500 मीटर रेस
राय स्पोर्ट्स अकादमी
7) वेदांश गुप्ता
अंडर 9 क्वाड स्केट
ब्रोंज मैडल 300 मीटर रेस
टाइफून स्पोर्ट्स अकडेमी
8) इशानी अस्थाना
अंडर 9 क्वाड स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
सेंट जोहन्स स्कूल नॉएडा
9) प्रियांशु बरमान
अंडर 9 इनलाइन स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
विश्व भारती स्कूल
10) सम्राट नागर
अंडर 9 इनलाइन स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
जी.डी गोयनका स्कूल
11) रायणा सिंह
अंडर 9 इनलाइन स्केट
ब्रोंज मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेनो
12) मायरा सिंह
अंडर 9 इनलाइन स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
ब्रोंज मैडल 500 मीटर रेस
जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेनो
13) अक्षित चौधरी
अंडर 11 क्वाड स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
सोमरविल स्कूल
14) कायरा शर्मा
अंडर 11 क्वाड स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
स्केट वर्ल्ड अकाडेमी
15) हावी शर्मा
अंडर 11 क्वाड स्केट
ब्रोंज मैडल 300 मीटर रेस
ब्रोंज मैडल 500 मीटर रेस
टाइफून स्पोर्ट्स अकाडेमी
16) दर्श सिंह
अंडर 11 इनलाइन स्केट
ब्रोंज मैडल 500 मीटर रेस
टाइफून स्पोर्ट्स अकाडेमी
17) मायरा गुप्ता
अंडर 11 इनलाइन स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
दिल्ली वर्ल्ड स्कूल ग्रेनो वेस्ट
18) आहना पंवार
अंडर 11 इनलाइन स्केट
ब्रोंज मैडल 300 मीटर रेस
सिल्वर मैडल 500 मीटर रेस
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल
19) पुलकित परासर
अंडर 14 क्वाड स्केट
ब्रोंज मैडल 500 मीटर रेस
एस्टर पब्लिक स्कूल
20) अक्षदा
अंडर 14 क्वाड स्केट
गोल्ड मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
राय स्पोर्ट्स अकाडेमी
21) शास्वत आर्य
अंडर 14 इनलाइन स्केट
सिल्वर मैडल 300 मीटर रेस
जेपी पब्लिक स्कूल
22) मायरा इजरायल
अंडर 14 इनलाइन स्केट
सिल्वर मैडल 300 मीटर रेस
सिल्वर मैडल 500 मीटर रेस
जेपी पब्लिक स्कूल
23) ऑपलीना अध्यापोक
अंडर 14 इनलाइन स्केट
ब्रोंज मैडल 300 मीटर रेस
गोल्ड मैडल 500 मीटर रेस
जेपी पब्लिक स्कूल
24) सोहेल खान
अंडर 17 क्वाड स्केट
सिल्वर मैडल 500 मीटर रेस
स्केट वर्ल्ड अकाडेमी
25) कृष्णा गुप्ता
अंडर 17 इनलाइन स्केट
सिल्वर मैडल 500 मीटर रेस
सेंट ज़ेवियर स्कूल नॉएडा