ग्रेटर नोएडा ( ग्रेनो एक्सप्रेस, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक शो इलेक्रामा 2025 आयोजित किया जा रहा है। यह शो मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रहा है और इसमें 12 देशों के प्रदर्शक और 80 देशों से विदेशी खरीदार भाग ले रहे हैं। 22 फरवरी को शुरू हुआ यह शो 26 फरवरी तक चलेगा और इसमें रोजाना करीब 40 हजार लोग भाग ले रहे हैं। अनुमान है कि इस प्रदर्शनी में 4 लाख से भी ज्यादा लोग पहुंचेंगे।
इलेक्रामा के चैयरमेन विक्रम गंडोत्रा ने बताया कि इलेक्रामा इलेक्ट्रिक का महाकुंभ है, जहां दुनिया भर से लोग आ रहे हैं और भारत की नई तकनीक को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले हमें अन्य देशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब भारत में ही काफी ऐसी चीजें हैं जो तैयार हो रही हैं और यह शो मेक इन इंडिया को काफी बढ़ावा दे रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार का भी बहुत ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। यहां पर बायर्स का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है और करीब 20 बिलियन डॉलर का बिजनेस होने का अनुमान है।
यह प्रदर्शनी दुनिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है, जिसमें ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों और तकनीकों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में नवीकरणीय ऊर्जा, नेट जीरो, ऊर्जा दक्षता और स्टार्टअप से जुड़े प्रोजेक्ट को दिखाया जा रहा है।
इलेक्रामा 2025 की खास बातें:
* 1000 से अधिक प्रदर्शक अपने नवीनतम उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
* 12 देशों के प्रदर्शक और 80 देशों के विदेशी खरीदार भाग ले रहे हैं।
* ऊर्जा के नए रूपांतरण, भंडारण प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग, स्मार्ट ग्रिड समाधान और नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
* स्टार्टअप और ऊर्जा दक्षता से संबंधित नवीन परियोजनाओं को प्रदर्शित करने का एक मंच है।
इलेक्रामा 2025 भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह प्रदर्शनी भारतीय निर्माताओं को वैश्विक स्तर पर सहयोग करने, नवाचार करने और अपने पदचिह्न का विस्तार करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।