ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता हुआ जा रहा है। सेक्टर और सोसाइटी में कुत्ते आए दिन यह लोगों पर हमला कर रहे हैं, कुछ ऐसा ही नजारा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ज़्यू 3 में देखने को मिला, जहां पर पार्क में खेल रही एक 3 वर्षीय बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया और उसे कई जगह से काट लिया।
दरसअल ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ज़्यू 3 के सी ब्लॉक में रहने वाले पवन कुमार शर्मा की 3 वर्षीय बच्ची पास ही के पार्क में खेल रही थी। इसी दौरान पार्क में घूम रहे तीन से चार कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया। इसके बाद बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया लेकिन कुत्तों ने बच्ची को नहीं छोड़ा और उसे घसीटने लगे ,आसपास के लोग दौड़ कर आए और कुत्तों को जैसे तैसे भगाकर उसे बच्ची को उनसे बचाया। इस हादसे में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
सेक्टर ज़्यू 3 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कर्मवीर भाटी ने बताया कि सी ब्लॉक में कुत्तों(स्ट्रीट डॉग) की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण रोड पर चलने वाले बाइक सवार, छोटे बच्चों और बुजुर्गों आदि को काटने के कई मामले देखने को मिल रहे है।उन्होने बताया कि गुरुवार शाम को सी ब्लॉक के पार्क के पास की ही रहनी वाली एक मासूम बच्ची पार्क में खेल रही थी। बच्ची पर तीन से चार कुत्तों ने बड़ी ही बुरी तरह से हमला कर दिया और उसके शरीर पर कई जगह काट लिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।बच्ची को पैर व हाथों व अन्य जगह काटा गया है।बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कर्मवीर भाटी ने बताया कि इसको लेकर हमने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से शिकायत की है और कहा है कि पूरे सेक्टर में इस समय दहशत का माहौल है ।लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं। इसलिए कुत्तों के आतंक से सेक्टर वीडियो को बचाया जाए ।उन्होंने कहा कि इसको लेकर हम पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।