पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी के संरक्षण में अग्निशमन एवं आपात सेवा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जनपद में फायर सर्विस की 12 यूनिटों द्वारा स्थानों पर छिड़काव का कार्य किया गया, इसमें मुख्यता सड़क किनारे पेड़-पौधों पर विशेष रूप से पानी का छिड़काव किया गया।*
निम्न स्थानों पर छिड़काव किया गयाः-
*1) महामाया फ्लाईओवर के आसपास*
*2) सेक्टर 37 बस स्टॉप के पास*
*3) बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के आसपास*
*4) सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के आसपास*
*5) इंडियन ऑयल कंपनी सेक्टर-1 के आसपास*
*6) गौर सिटी के आस-पास*
*7) परी चौक से कासना की तरफ रोड पर*
*8) परी चौक से सेक्टर-150 की तरफ एक्सप्रेस-वे पर*
*9) चेरी काउंटी के आस-पास*
*10) कच्ची सड़क न्यू हॉलैंड कंपनी से लेकर हनुमान मंदिर बिसरख तक*
*11) सब्जी मंडी रोड व सब्जी मंडी के अंदर सेक्टर-88*
*12) राघव इंटरनेशनल स्कूल के आस-पास*