ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम सोसाइटी में आज 76वें गणतंत्र दिवस को निवासियों ने बहुत धूम धाम से मनाया , इस अवसर पर सोसाइटी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके दर्शकों का मन मुग्ध कर लिया तो वहीं देश के प्रतिष्ठित युवा कवियों डॉ ज्ञानेंद्र शुक्ल वत्सल, प्रखर पुंज, राहुल झा एवं पवनेश तिवारी गाजीपुरिया ने देश प्रेम और हास्य रस की कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो सौ पौधों का वितरण भी किया गया
कार्यक्रम का आयोजन ग्रुप ऑफ देविका रेजिडेंट्स ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद सिंह, आशीष कुलकर्णी, शिवानंद पाढ़ी, अमित सिंह, एम एस रावत, चंद्रशेखर, आशीष अनन, रोहित जायसवाल, गीतिका दूबे, श्रुति कुलकर्णी, राजेश पांडे, मुकुल मिश्रा, अभिषेक जैन, मनोज सैन, सपन सेठ इत्यादि का विशेष योगदान रहा
कार्यक्रम के अंतिम में संयोजक दीपक दूबे ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया एवं बच्चों को विशेष रूप से बधाई दी।