ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस के जीरो पॉइंट पर दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई ।इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई।
रविवार रात्रि में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के मुकेश सिंह पुत्र निवासी सेक्टर 151 ग्रेटर नोएडा उम्र करीब 45 वर्ष अपनी ऑल्टो कार से परी चौक से सेक्टर 148 की ओर सर्विस रोड पर जा रहे थे,तभी सामने से आ रही एक डिजायर कार से उनकी गाड़ी टकरा गई।यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार तीन लोग घायल हो गए।
इस हादसे में मुकेश सिंह बड़े ही गंभीर रूप से घायल हुए ।सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और मुकेश सिंह व सुमित कुमार गुप्ता (डिजायर चालक) निवासी पूर्वांचल रॉयल सिटी थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर द्वारा मुकेश को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के द्वारा इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई ।परिजन मौके पर मौजूद है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।