ग्रेटर नोएडा । यमुना विकास प्राधिकरण की आज 84 भी बोर्ड बैठक संपन्न हुई।इस दौरान 9700 करोड़ रुपए बजट पास हुआ । इस बोर्ड बैठक में करीब 23 प्रस्ताव पास किए गए। सबसे बड़ा फैसला किसानों के भूमि अधिग्रहण को लेकर रहा, जहां अब सभी किसानों को 4300 प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्राधिकरण मुआवजा देगी ।पहले यह मुआवजा केवल जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के लिए था लेकिन अब यह यमुना प्राधिकरण जो भी जमीन अधिग्रहण करेगी सभी किसानों के लिए लागू होगा इस पर बोर्ड बैठक में मुहर लग गई है।
बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया कि एयरपोर्ट के विकास और जमीन अधिग्रहण पर 1102 करोड़ होंगे खर्च होंगे,वही एयरपोर्ट में CISF के लिए कैंपस बनाया जाएगा।CISF के MARRIED (शादीशुदा) कर्मियों के 477 फ्लैट्स बनाए जाएंगे।एयरपोर्ट के पास रेस्क्यू सेंटर भी बनाया जाएगा।सभी किसानों को अब 4300 रुपए प्रति वर्ग मीटर से अब यमुना अथॉरिटी भुगतान करेगी, पहले सिर्फ एयरपोर्ट के लिए किसानों के लिए यह व्यस्था थी।ESIC को 30 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी ।ESIC देश की पहली हेल्थ यूनिवेसिटी बनेगी, साथ ही कैंसर और ट्रॉमा सेंटर बनेगा। हेरिटेज सेंटर बसाने के लिए मथुरा में एक ऑफिस बनाया जाएगा ।
प्राधिकरण ने 9700 करोड़ रुपए का बजट पारित किया। बैठक में कुल 23 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया। अब यमुना प्राधिकरण सभी किसानों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 4300 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से देगा। यह सुविधा पहले केवल जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के लिए थी।
एयरपोर्ट के विकास और भूमि अधिग्रहण पर 1102 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट में CISF कैंपस का निर्माण होगा। विवाहित CISF कर्मियों के लिए 477 फ्लैट बनाए जाएंगे। एयरपोर्ट के पास एक रेस्क्यू सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।
ESIC को 30 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यहां देश की पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी बनेगी। साथ ही कैंसर और ट्रॉमा सेंटर का भी निर्माण होगा। हेरिटेज सेंटर की स्थापना के लिए मथुरा में एक कार्यालय खोला जाएगा।