ग्रेटर नोएडा। जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने एवं पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण, वेटलैंड एवं गंगा समिति की समस्त उप जिलाधिकारी , ट्रैफिक पुलिस, प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों व निर्माण कार्य से जुड़े संगठन एवं औद्योगिक इकाइयों के संगठन के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में पर्यावरण प्रदूषण पर एनजीटी के मानकों के अनुरूप अंकुश लगाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, ताकि पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य से जुड़े संगठन के प्रतिनिधियों से कहा कि वर्तमान में अग्रिम आदेशों तक जनपद में सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है, जिसकी संबंधित अधिकारियों के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि किसी भी साइट पर निर्माण कार्य होता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि निर्माण साईटों पर जो भी निर्माण सामग्री रखी हुई है उसे पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करते हुए उसको कवर करके रखा जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सिर्फ जेवर एयरपोर्ट एवं अस्पतालों का ही निर्माण कार्य एनजीटी के मानकों का पालन करते हुए कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बैठक में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से कहा कि उनके द्वारा भी जनपद में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए अपनी-अपनी औद्योगिक इकाइयों के आसपास डस्ट व मिट्टी एकत्रित न होने दी जाए। अपनी औद्योगिक इकाइयों के सामने प्रतिदिन पानी का छिड़काव कराये और औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले कूड़े को जलाया ना जाए।
जिलाधिकारी ने प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नियमित रूप से पानी का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए एवं निरंतर मॉनिटरिंग कर यह भी सुनिश्चित करें कि जनपद में कहीं पर भी पराली या कूड़ा करकट जलाए जाने की घटना न हो और यदि कहीं पर भी कूड़ा करकट या पराली जलाए जाने का प्रकरण संज्ञान में आता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी निर्माण कार्य न हो, यदि कहीं पर भी कोई निर्माण कार्य होता पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाए जाने की कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में ट्रैफिक पुलिस एवं संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए की जनपद में बी.एस. 3 पेट्रोल वाहन एवं बी.एस. 4 डीजल वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहनों को सीज करने तथा चालान किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में वृक्षारोपण किया गया है और जिन्होंने अभी तक जियो टैगिंग का कार्य शत् प्रतिशत पूर्ण नहीं किया है, वह तीन दिवसों के अंदर अपना जियो टैगिंग का कार्य शत् प्रतिशत पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
डीएम ने जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के उपरांत जिला वेटलैंड समिति की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में स्थित तालाबों का मास्टर प्लान तैयार कर आगामी बैठक में उपलब्ध कराया जाए एवं तालाबों की वर्तमान स्थिति की सूचना निर्धारित प्रारूप पर तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमित तालाबों की सेटेलाइट इमेज उपलब्ध कराई जाए तथा जो तालाब पूर्ण रूप से पूर्व से ही अतिक्रमित हैं या विकास कार्य में बाधित हुए हैं, उनके स्थान पर डेढ़ गुना अधिक तालाब तत्काल बनवाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिला गंगा समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में मिलने वाली अनटैप्डड्रेन्स के उपचार के लिए फाईटोरेमेडियेशन की व्यवस्था को लेकर समेकित योजना उपलब्ध कराई जाए।