नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 2 स्थित एक मार्केटिंग कंपनी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत की। 10-15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। अगलगी के वक्त कंपनी में कोई मौजूद नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया किसी के हताहत की खबर नहीं हैं।
आग नाइट आउट नाम के एक कंपनी में लगी थी जो सेक्टर 2 के डी 80 में स्थित है। बताया जा रहा है कि AC में आग लगने से यह घटना हुई है। वहीं, इस बाबत नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, “फायर सर्विस यूनिट को रात 11:17 बजे सूचना मिली कि एक निजी कंपनी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और 10 से 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।”
गौरतलब है कि, 18 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर मार्केट के फर्नीचर शोरूम में आग लग गई थी. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक कुल 17 गाड़ियां पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. इस घटना में लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया था. आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. मिली सूचना के अनुसार आग फर्नीचर शोरूम की दूसरी मंजिल पर रखे फर्नीचर से शुरू हुई. सारा सामान लकड़ी का होने के कारण और दूसरे केमिकल्स भी वहां रखे होने के कारण आग तेजी से फैली.