आगरा. आगरा में शादी समारोह में रसगुल्ला खाने को लेकर विवाद छिड़ गया. यहा इतना बढ़ा कि खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फूट गया. मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शादी समारोह में मारपीट की घटना आगरा के शमशाबाद थाने की बताई जा रही है. बीती रात कस्बे के नयावास रोड के पास संतोषी माता के मंदिर के पास बृजभान कुशवाहा के परिवार में शादी समारोह चल रहा था. यहां शादी की दावत चल रही थी, इस दौरान मेहमानों में मनोज शर्मा नाम का युवक अपने अन्य तीन साथियों साथ पहुंचा हुआ था. आरोप है कि सभी दावत खा रहे थे, इस दौरान रसगुल्ला खाने की बात पर विवाद हो गया.
जमकर चले लाठी-डंडे
रसगुल्ला खाने को लेकर ब्रजभान सिंह की पत्नी भगवान देवी और बेटे योगेश की मनोज और उसके साथियों से बहस होने लगी. कहासुनी से बात गाली-गलौच तक पहुंच गई. फिर देखते-देखते दोंनों पक्षों की ओर लाठी डंडे चलने लगे. इस खूनी संघर्ष में छह लोग घायल हो गए. इस घटना के दौरान पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. इसके बाद घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया.
आधा दर्जन घायल
मामले में फतेहाबाद एसीपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि दावत खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक महिला भगवान देवी और योगेश घायल हो गए हैं. इसके साथ ही मनोज, कैलाश, धर्मेंद्र और पवन को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों पक्षों में घायल हुए लोगों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. शिकायती पत्र मिला है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.