ग्रेटर नोएडा: देश की राजनीति में बहुत ही अहम भूमिका रखने वाले मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से भाजपा को जनादेश प्राप्त होने पर ग्रेटर नोएडा स्थित अल्फा कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई। इस दौरान भाजयुमो नेता अन्नू पंडित ने कहा कि यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड बहुमत से वहा कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ है। उत्तर प्रदेश समेत भाजपा शासित समस्त प्रदेशों में शानदार कानून व्यवस्था लोगों की पहली पसंद बनी हुई है, आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगी भाजपा।
इस मौके पर,,मनोज गोयल,तुषार भाटी, संदीप गोयल, अनिकेश कठेरिया , एलपी गुप्ता,अभिषेक,दीपेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।