वाशिंगटन: अमेरिका के लास वेगास की नेवादा यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुई गोलीबारी तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में एक अन्य शख्स घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाला संदिग्ध आरोपी भी मारा गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को नेवादा विश्वविद्यालय में एक शूटर ने फायरिंग की, जिसमें चार लोगों को गोली लगी। तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है। फायरिंग के बाद पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और हालात को काबू किया।
लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमाहिल ने घटना के बारे में अपने बयान में कहा कि पुलिस को बुधवार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर हमें एक कॉल आया, जिसमें गोलीबारी के बारे में जानकारी गई। इस पर तुरंत ही पुलिस अधिकारी यूनिवर्सिटी पहुंचे। शेरिफ ने कहा कि संदिग्ध हमलावर की भी मौके पर ही मौत हो गई थी हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि संदिग्ध को पुलिस ने ही मुठभेड़ में गोली मारी या नहीं। शेरिफ मैकमाहिल ने कहा कि गोलीबारी का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है।
फायरिंग के बाद कैंपस में मची अफरातफरी
प्रोफेसर विंसेंट पेरेज ने बताया कि उन्होंने कैंपस में गोलियों की आवाज सुनी। फायरिंग की आवाज के बाद अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगहों की तरफ भागे। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी से परिसर में मौजूद छात्र बुरी तरह सहम गए थे। ऐसे में पुलिस ने यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर चीजों को ठीक करने की कोशिश में लगी है। पुलिस ने बहुत से छात्रों को अपनी गाड़ियों से परिसर से बाहर निकाला है। पुलिस ने गोलीबारी से प्रभावित लोगों के लिए एक हॉटलाइन स्थापित की है। साथ ही बताया है कि अब कोई खतरा नहीं है।
यूनिवर्सिटी छात्रों ने बताया कि कैंपस में कई राउंड गोलीबारी हुई। जिसके बाद पुलिस की ओर से भी प्रतिक्रिया हुई। छात्रों को दौड़कर छिपना पड़ा और एक घंटे से भी ज्यादा समय तक छात्र कक्षाओं में बंद रहे। बता दें कि नेवादा यूनिवर्सिटी में करीब 30,000 छात्र पढ़ते हैं और ये लास वेगास पट्टी से सिर्फ डेढ़ मील की दूरी पर स्थित है। कैंपस में 2017 में भी एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान फायरिंग कर 58 लोगों को मार डाला गया था।