ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने लोगों के कब्जे से धोखाधड़ी कर चोरी किया हुआ करीब 10 लाख रुपए का माल बरामद किया है और करीब 15000 की नगदी भी बरामद की गई है।
दरसअल 3 मार्च को कासना थाने पर एक ज्वेलर ने शिकायत देते हुए बताया कि कस्बे में उसकी ज्वेलर शॉप है ।मेरे पास एक महिला सहित दो लोग आए और बेटी की शादी बताकर ज्वेलरी खरीदने लगे काफी ज्वेलरी खरीदने के बाद उन्होंने सोना चढ़ा हुआ धातु दिया और कहा कि यह सोना हमे कही से मिला है।वो काफी ज़्यादा मात्रा में देकर कम सोना खरीदने की बात करने लगे ।उन्होंने बताया कि उनके घर मे बेटी की शादी है, वो काफी परेशान है ।इसलिए यह सोना देकर आभूषण लेना चाहते है ।उन लोगो ने जेवलर को अपनी बातों में बहका लिया और कुछ सोना चोरी करके व बाकी ज्वेलरी धोखाधड़ी करके चले गए।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए इस मामले में एक महिला और पुरूष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इस दौरान शालिनी मिश्रा व प्रदीप कुमार मिश्रा को सिरसा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया ।इन दोनों के कब्जे से धोखाधडी कर चोरी किए माल 04 चैन पीली धातु, 12 अंगूठी पीली धातु मर्दाना/लेडीज, 19 कानो के कुण्डल/टोक्स पीली धातू, 02 नाक के टॉप्स धातु, 01 लॉकेट ओम पीली धातू, 08 गले की लॉकेट लेडिज पीली धातू व 15000 हजार रुपये बरामद किए गए।इस बरामद किए गए माल की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।यह दोनों आरोपी मिलकर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी झूठा रही है। यह अब तक काफी लोगों को अपनी ठगी का निशान बन चुके हैं।दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।