नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक हाई राइज सोसाइटी में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पर एक रेजिडेंट्स ने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी के साथ मारपीट की। रेजिडेंट्स ने हॉकी लेकर कर्मचारी पर हमला किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फिलहाल इस मामले ने पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है ।पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
दरसअल यह पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की सेक्टर 78 में स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी का है। केतन सेंगर नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि वह सेक्टर 78 की अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी में वह टेक्निकल सुपरवाइजर के पद पर तैनात है । उन्होंने बताया कि सोसाइटी में कुछ इलेक्ट्रिक सामान उन्होंने लगाए थे। जिसका पैसा उन्होंने खुद से दिया था। उसके बकाया पैसे को मांगने के लिए उन्होंने सोसाइटी के रहने वाले शिव मोहन के पास फोन किया था। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की।
शिकायत देते हुए उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी मोहन सोमवार की शाम को मेंटेनेंस ऑफिस में आया और उसके साथ दो अन्य लोग थे। इसके बाद उन तीनों लोगों ने गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी ,साथ में यह लोग हॉकी भी लेकर आए थे और उससे भी मारपीट की गई। इस मारपीट में पीड़ित के चोट भी आई है।
पीड़ित का आरोप है कि यह लोग मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए ।वही ऑफिस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में उन लोगों की यह पूरी करतूत कैद हो गई ।जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से वह पीड़ित के साथ में मारपीट कर रहे हैं।
केतन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है ।पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।