ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा हत्या के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपी महिला मित्र सहित 3 को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से आला कत्ल चाकू व मृतक की मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लोकल इटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये हत्या में शामिल महिला मित्र सहित 3 आरोपी चिराग चौधरी उर्फ काकू पुत्र अमित कुमार चौधरी, मनु उर्फ अभिनव प्रताप सिंह पुत्र उमेश प्रताप सिंह और महिला हर्षिता उर्फ हर्षी पुत्र तरुण बिग को एनआरआई कट सर्विस रोड गंदे नाले के पास थाना क्षेत्र बीटा 2 से आला कत्ल चाकू व मृतक की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चिराग चौधरी उर्फ काकू , मनु उर्फ अभिनव प्रताप सिंह व महिला हर्षिता उर्फ हर्षी और मृतक यतिन शर्मा आपस में दोस्त थे जो अक्सर अंसल गोल्फ लिंक स्थित एक ही मकान में रहते थे। अभियुक्ता हर्षी का आरोपी काकू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन हर्षी कुछ दिन से मृतक यतिन शर्मा से भी बातचीत कर रही थी जिससे अभियुक्त काकू को यतिन पर शक होने लगा था कि कहीं हर्षी, काकू को छोडकर यतिन की न हो जाये। वही दिनांक 12.12.2024 को हर्षी का जन्मदिन था। चारों ने मिलकर जन्मदिन की पार्टी का प्रोग्राम अपने कमरे पर ही रखा था। दिनांक 11-12.12.2024 की रात्रि 12 बजे के बाद ये लोग पार्टी कर रहे थे तभी पार्टी करते समय शक के चलते काकू ने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर यतिन शर्मा के साथ गाली गलौच शुरू कर दी, यतिन शर्मा के विरोध करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट कर किचन के चाकू को यतिन शर्मा के सीने में घोंप दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।