ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण नियमित रूप से चेकिंग अभियान संचालित करते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि विगत दिवस आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना फेज 1 स्थित सेक्टर 06 G ब्लॉक के पास से दिलीप कुमार पुत्र रामश्री सिंह को मसालेदार संतरा देशी शराब ब्रांड के 70 पव्वे धारिता 180 एम एल देशी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु व पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की विदेशी ब्रांड के 52 पव्वे धारिता 180 एम एल विदेशी शराब अरुणाचल प्रदेश राज्य बिक्री हेतु अनुमन्य का अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/63 के अन्तर्गत थाना फेज 1 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र–2 व उनकी टीम द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान बरौला, सेक्टर–41, अग्गापुर स्थित देशी दुकानों, विदेशी व बीयर की कम्पोजिट दुकानों का सघन निरीक्षण किया।दुकानों पर शराब की विभिन्न प्रकार की ब्रांड्स की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया। आबकारी टीम द्वारा विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार आज आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना फेज 1 स्थित सेक्टर 10 पार्क के पास से दया उर्फ़ दऊआ पुत्र धान सिंह को मसालेदार संतरा देशी शराब ब्रांड के 50 पव्वे धारिता 180 एम एल देशी शराब ( हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य) का अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/63 के अन्तर्गत थाना फेज 1 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगे भी पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अभियान चला कर प्रवर्तन कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।