ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज ग्राम सिरसा में आयोजित वीएचएसएनडी (VHSND) सत्र का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर (सीडीपीओ) संध्या सोनी द्वारा किया गया।
सत्र में यूनिसेफ के बीएमसी शिवेंद्र श्रीवास्तव ने सहयोगात्मक पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से SAM (गंभीर रूप से कुपोषित) और MAM (मध्यम रूप से कुपोषित) बच्चों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। एएनएम द्वारा बताए गए बच्चों का पोषण ट्रैकर और ई-कवच पोर्टल (Ekavach Portal) के माध्यम से सत्यापन किया गया, जिसमें सृष्टि, तन्वी, चिराग और पूजा को MAM श्रेणी में सही पाया गया।
सीडीपीओ ने निर्देशित किया कि सभी SAM व MAM बच्चों की जानकारी समय पर ई-कवच पोर्टल एवं पोषण ट्रैकर पर अपलोड की जाए। निरीक्षण के दौरान एएनएम इमलेश भाटी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता उपस्थित पाई गईं। सत्र में आवश्यक दवाएं और लॉजिस्टिक सामग्री उपलब्ध थी, हालांकि बीपी मशीन कार्यशील नहीं मिली।
इसके अतिरिक्त, एएनएम ने अवगत कराया कि ग्राम डाढ़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियमित रूप से सत्रों में उपस्थित नहीं होती हैं। इस पर सीडीपीओ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।