ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार के कारण अचानक से चार वाहन आपस में टकरा गए। जिसके बाद चारों वाहनों में भारी नुकसान हो गया ओर दुर्घटना के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर यातायात व्यवस्था को शुरू करवाया।
दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र जहां पर चार वाहन आपस में टकरा गए जिस दौरान चारों ही वाहनों में भारी नुकसान भी हो गया। आपको बता दे की यह दुर्घटना कुलेसरा के हिंडन पुल पर हुआ है जहां पर यातायात की भारी आवाजाही रहती है।
दुर्घटना के बाद सड़क पर लगभग 1 किलो मीटर लंबा जाम लग गया इसके बाद ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात की व्यवस्था को फिर से शुरू करवाया।
आपको बता दे की दुर्घटना के दौरान सड़क पर काफी भीड़ लग गई और यातायात व्यवस्था काफी व्यस्त हो गई। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि सबसे पहले छोटा हाथी गाड़ी तेज रफ्तार से थी और उसने अचानक किसी कारण ब्रेक मार दिए जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और उसके पीछे से एक कैंटर ने टक्कर मार दी और उसके बाद दूसरे कैंटर ने भी टक्कर मार दी इसके बाद पीछे से आ रही ऑटो कर भी अचानक से ब्रेक लगने के कारण अनियंत्रित हो गई और आगे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई और जिस कारण चारों वाहनों में भारी नुकसान हो गया। जिसके बाद कुलेसरा के हिंडन पुल पर काफी भीड़ जमा हो गई और सूरजपुर दादरी रोड पर भारी जाम लग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात की व्यवस्था को फिर से शुरू करवाया। आपको बता दें गनीमत यह रही के इस दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।