मशहूर यू-ट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव हाल ही में एक विवाद को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर आरोप है कि वह नोएडा में गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराते हैं। इसके साथ ही एल्विश यादव पर कोबरा सांप के जहर की सप्लाई का भी आरोप लगा है। इन आरोपों को लेकर एल्विश यादव ने नाराजगी जाहिर की है, साथ ही भाजपा सांसद मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है।
एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा करार दिया था। उन्होंने बीते दिन वीडियो भी जारी किया, जिसमें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता ने साफ किया कि ये आरोप सरासर झूठ हैं और अगर इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई मिलती है तो वह खुद इसकी जिम्मेदारी लेंगे। वहीं आज फिर से एल्विश यादव ने वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा लगाने की बात कही।
एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपने वीडियो में कहा, “मेनका गांधी ने तो हमें सांपों का सरगना बता दिया है। सांपों को बेचने वाला बना दिया है। अब इस मामले पर मानहानि मुकदमा आएगा। मैं इतनी आसानी से तो छोड़ने वाला हूं नहीं। अब मैं इन चीजों में एक्टिव हो गया हूं। लेकिन जब इमेज खराब होती है तो बड़ी दिक्कत होती है। जो लोग देख रहे हैं, वो मुझे जज मत करना। पुलिस जब अपना बयान जारी करेगी कि एल्विश यादव का इस मामले में एक भी प्रतिशत हाथ नहीं है। मुझे पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है।”