ग्रेटर नोएडा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में सर्वाइकल केंसर विषय पर आधारित साक्षरता व जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मे तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तथा अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में आज सर्वाइकल केंसर विषय पर आधारित विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिसरख, गौतमबुद्धनगर में किया गया।

शिविर में ग्रामीण महिलाओं को सर्वाइकल केंसर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया कि कैसे सर्वाइकल केंसर फैलता है, क्या लक्षण होते है और इससे कैसे बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
शिविर में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर ऋचा उपाध्याय, डिप्टी सी0एम0ओ0 डॉ ललित कुमार, इचार्ज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख सचिन कुमार व अन्य स्टाफ एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button