अमेरिका की तरह रूस में भी स्कूल में छात्र की ओर से फायरिंग की घटना सामने आई है. एक रूसी स्कूली छात्रा ने आज गुरुवार को अपने कई क्लासमेट्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए. फायरिंग के बाद हमलावर छात्रा ने खुद को मार डाला.
सरकारी समाचार एजेंसियों और अधिकारियों की ओर से घटना की पुष्टि की कर दी गई है. रूस की जांच समिति ने कहा कि फायरिंग की यह घटना यूक्रेन की सीमा से लगे ब्रांस्क क्षेत्र (Bryansk Region) के एक स्कूल में हुई. इस घटना में कई बच्चे भी घायल हुए हैं. रूसी राज्य समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती (RIA Novosti) ने कहा कि घायल लोगों में से एक की हालत गंभीर है.
हमलावर छात्रा के पिता से होगी पूछताछ
आरआईए नोवोस्ती की ओर से साझा किए गए वीडियो में फायरिंग की घटना के दौरान क्लास में बच्चों को एक दरवाजे के पीछे खड़ी डेस्क और कुर्सियों के साथ डर से खड़ा दिखाया गया है. रूस की जांच समिति ने घटना के बारे में बताया कि शुरुआती जांच में यह पाया गया कि 14 साल की एक स्कूली छात्रा पंप-एक्शन शॉटगन लेकर आई थी और उसने अचानक वहां मौजूद लोगों पर फायरिंग करने लग गई. जांच समिति ने कहा, छात्रा के पिता को गवाह के रूप में पूछताछ के लिए ले जाया गया है.
टेलीग्राम चैनल शॉट की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ता हमलावर के पिता से यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी बेटी के पास बंदूक कैसे आई. प्रेसीडेंटियल चिल्ड्रेन्स राइट्स कमिश्नर मारिया लावोवा-बेलोवा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि वह घायल बच्चों की देखभाल को लेकर मॉनिटरिंग कर रही हैं.
इसी साल मार्च में, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court) ने युद्ध अपराधों के लिए कमिश्नर लवोवा-बेलोवा के साथ-साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इन लोगों पर यूक्रेन से बच्चों के अपहरण कराने को लेकर आरोप लगे थे. रूस के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल फायरिंग की पीछे की वजह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
रूस में फायरिंग की बड़ी घटना
रूस में भी स्कूलों में फायरिंग की घटना होती रही है. पिछले साल रूस में फायरिंग की 2 बड़ी घटनाएं हुई थी. सितंबर 2022 में, एक बंदूकधारी ने सेंट्रल रूस के एक स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी, जिसकी चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए. बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार जान दे दी थी. अप्रैल 2022 में भी सेंट्रल रूस में भी एक शख्स ने एक किंडरगार्टन में दो बच्चों और एक स्टाफ की हत्या कर दी थी.
इसी तरह मई 2021 में, रूसी शहर कजान (Kazan) में एक व्यक्ति ने अपने पूर्व हाई स्कूल में छात्रों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें 7 बच्चों सहित 9 लोगों की जान चली गई थी. जबकि साल 2018 में, रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में 18 साल के एक छात्र ने अपने कॉलेज में सामूहिक गोलीबारी की जिसमें 20 लोग मारे गए.