ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को जल और सीवर विभाग की समीक्षा की। एसीईओ ने जल विभाग को स्मार्ट मीटर योजना का टेंडर शीघ्र निकालने के निर्देश दिए। स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर 20 करोड रुपए से अधिक का खर्च आने का आकलन है। एसीईओ ने गर्मी में पानी की खपत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति नेटवर्क को दुरुस्त करने और सीवर के ओवरफ्लो को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। ओवरफ्लो की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। एसीईओ ने गंगा जल परियोजना और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रस्तावित एसटीपी के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान ओएसडी अभिषेक पाठक वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक गुरविंदर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा, वर्क सर्कल के प्रभारी प्रभात शंकर आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।