खेलमनोरंजन

आंखों में आंसू, टूटे हुए थे दिल… कमरे में जाकर पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी हिम्मत

ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर टीम इंडिया को विश्व कप के अपने शानदार अभियान का दुखद अंत देखना पड़ा, टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट के दौरान बिना कोई मुकाबला गवाए विश्व कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया था, फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद रोहित विराट समेत टीम के सभी खिलाड़ी मायूस नज़र आ रहे थे इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए नज़र आये.

रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के लिए मैच के बाद पीएम मोदी के विशेष इशारे का खुलासा किया. जडेजा ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हमारा अंत छोटा रह गया. हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Team India Dressing Room) का कल ड्रेसिंग रूम में जाना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।” भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की तो वहीं विजेता टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी. मोदी ने भारत की हार के बाद टीम की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा.

भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button