नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगर आप भी सफर करते हैं तो ये खबर आपने काम की है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ठंड के मौसम में होने वाले कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों की स्पीड लिमिट (Noida-Greater Noida Expressway Speed Limit) तय कर दी है. जिला प्रशासन का यह आदेश शुक्रवार 15 दिसंबर से लागू होगा और आगामी 15 फरवरी तक जारी रहेगा.
क्या है आदेश?
जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया, ‘शीत ऋतु के दौरान कोहरे की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. इसकी वजह से कई हादसे होते हैं और जान-माल को नुकसान पहुंचता है. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उसमें कमी लाने के उद्देश्य से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा 15.12.2023 से 15.02.2024 तक कम की जाती है.
अब कितनी होगी स्पीड?
आदेश के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर इस दौरान भारी वाहनों के लिए गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा, जबकि कार जैसे हल्के वाहनों के लिए 75 किमी प्रति घंटा (Noida-Greater Noida Expressway Speed) निर्धारित की गई है. लगभग 25 किलोमीटर लंबा छह-लेन हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है. सड़क पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
बयान में कहा गया है कि वर्तमान में अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए अधिकारियों ने जनता की सुरक्षा और दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए यह गति सीमा तय करने का निर्णय लिया है. गौतम बुद्ध नगर आयुक्तालय ने यातायात असुविधा का सामना करने वाले यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर ‘9971009001’ भी जारी किया है. 2 महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे पर कार जैसे हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 80 किमी प्रति घंटा है.
उल्लंघन पर 2 हजार का जुर्माना
पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर चालान के रूप में कानूनी कार्यवाही की जाएगी. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अनिल यादव ने कहा, ‘गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में गति सीमा मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही तीन से अधिक चालान कटने पर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है.
अधिकारियों के मुताबिक, इस साल अब तक लगभग एक हजार सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगभग 400 लोगों की जान चली गई है. उन्होंने कहा कि इस साल अपराधियों के खिलाफ 14 लाख से अधिक चालान जारी किए गए हैं, जो 2022 की तुलना में दोगुने से भी अधिक है