मैनपुरी। जनपद मैनपुरी में वांछित एवं संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कुरावली के नेतृत्व में थाना औंछा व सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोड पर जहान नगर तिराहे के पास घिरोर कुरावली रोड पर मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियो में से दो व्यक्तियो को एक वारगी दविश देकर पकड लिया तथा एक व्यक्ति रात्रि का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। पकडे गय दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुये जमा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अजय पुत्र सत्यराम निवासी नगरिया थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी बताया व पहने पेन्ट की दाहिनी जेव से एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद कार0 315 बोर जिन्दा व कब्जे से एक मोटर साइकिल कैलीवर जिस पर रंग काला जिसकी नम्बर प्लेट पर न0-DL 8 SAC 083 लिखा है जिसका चैसिस नम्बर DDFBKJ6802! है तथा इन्जन न0-DDMBKJ23514 अंकित है व पकडे गये दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सत्य पुत्र श्री निवासी नगला वीरे थानः कुर्य जनपद मैनपुरी जताया रहने रेस्ट की हाहिनी जेव से एक अदद तमन्चा 12 वोर व दो अदद कार0 12 बोर जिन्दा बरामद हुए। व कब्जे से एक मोटर साइकिल हीरो होन्डा रंग काला जिसकी नम्वर प्लेट पर न0-UP 75 H 8425 लिखा है दोनो व्यक्तियो से हिकमत अमली से भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा तो दोनो ने एक स्वर में बताया कि उसका नाम रिन्कू सुमित पुत्र नेम सिंह निवासी नगला सुखी थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी बताया तथा बताया कि हम लोग तीनो लोग बसरूद्दीन पुत्र साबुद्दीन निवासी दिहुली थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी करते है तथा बसरूद्दीन की दुकान पर बेचने के लिए रख देते है। आज भी हम तीनो लोग इन चोरी की मोटर साइकिलो को बसरूद्दीन की दुकान पर ले जा रहे थे। जहा से बसरूद्दीन इन गोटर साइकिलो को बेचना है। बसरूद्दीन की दुकान पर पहले बोरी की गयी दो तीन मोटर साइकिले और खडी है। चोरी की मोटर साइकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वेच देते है। जिन्हे अव वहा जाकर बरामद करा सकते है। तत्पश्तात हम पुलिस वाले दिहुली कस्वा पर बसरूद्दीन की दुकान पर आये तो एक व्यक्ति मौजूद मिला उमने अपना नाम बसरुद्दीन पुत्र अनुद्दीन निवासी दिहुली थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी या की कार से 83 H 8171 पड़ा है। चेसिस T.05EA ACC088094 इंजन न0.035EAAM0838383 अंकित है। 2. सीडी डीलक्स जिराई, प्लेट पर न0.UP 8: M 4785 पडा है। जिसदाः। चैसिस न०. स्पष्ठ नही है। इंजन0.HA10EGB9M12435 अकिंत है। 3. हीरो होन्डा रंग नीला काला किस पर न०. प्लेट नहीं है। जिसका चैसिस न0. 05A16F26447 व इंजन न0.04E15M19644 अंकित है तथा दुकान से मोटर साइकिलो के कटे हुए पार्ट मिले जिसमें 01 कटा हुआ इंजन, 02 साइलेन्सर, 01 रिम, 02 हेन्डल, 02 शौकर, 02 मडगाडर, 02 कैरियर, 01 चैन कवर बरामद हुए। जिसके सम्बंध में थाना हाजा पर