ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग व उत्तर प्रदेश राज्य क्वान की डू एसोसिएशन मिलकर तीसरी दो दिवसीय स्टेट क्वान की डू कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य क्वान की डू एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह,संयुक्त सचिव भुवनेश कुमार शर्मा,विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ प्रमोद कुमार, खेल निदेशक डॉ कपिल दवे ने दीप जलाकर किया।
विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी व आयोजन समिति के सचिव रिशांक अग्रवाल ने बताया कि यूपी के अलीगढ़,गाजीपुर,वाराणसी,मथुरा,सीतापुर समेत 25 जिलों की टीम के 400 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे। प्रतियोगिता में बालिका व बालक वर्ग को सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्गो में मैच हुए। बालिका सीनियर वर्ग के 39 किलो भार में काव्य सिंह, इशिका रावत, अनुष्का सिंह वहीं 43 किलो भार में सुहानी पटेल,कशिश,ज्ञानेश्वरी पाठक,मनीषा ने अपने मैच जीते।