ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने करीब दो घंटे तक एयरपोर्ट साइट पर रहकर रनवे, टर्मिनल और कार्गो एरिया का मुआयना किया।
मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए।इस दौरान जेवर एयरपोर्ट से जुड़े हुए अधिकारियों ने मुख्य सचिव के सामने अब तक के हुए निर्माण के बारे में जानकारी दी और बताया कि अभी कार्य पूरा होने में कितना समय लगेगा।
निरीक्षण के दौरान यमुना प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिलाधिकारी और निर्माता कंपनी ज्यूरिख के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के बाद मुख्य सचिव ने परियोजना से जुड़े सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय पर पूरा होना चाहिए।