अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया बहुल इलाके में एक मिनी बस में विस्फोट की खबर है। धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, काबुल के पश्चिमी हिस्से में स्थित दश्ती बारची इलाके में एक मिनीबस में विस्फोट हुआ। इस क्षेत्र में अक्तूबर के अंत में भी विस्फोट हुआ था। इसमें कम से कम चार लोग मारे गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी।
पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकी शिया स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों को निशाना बनाते रहे हैं।