ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ।ऐसा ही एक मामला गौर सिटी टू सोसाइटी में मंगलवार रात्रि में देखने को मिला, जहां एक महिला पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया और महिला के पैर पर कई जगह से काट लिया । इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
दरसअल यह पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी टू सोसाइटी के 12 एविनयु का है ,जहां थर्ड फ्लोर पर रहने वाली सीमा सरीन बेसमेंट में किसी कार्य से गई थी। कार में कुछ सामान रखा हुआ था, वह उसे लेने के लिए बेसमेंट में गई थी ।वहीं पर आसपास में आधा दर्जन से ज्यादा कुत्तों का झुंड बैठा हुआ था। जैसे ही वह बेसमेंट में पहुंची तुरंत ही कुत्तों ने उठकर उनपर हमला कर दिया। महिला वहां से भागी नहीं लेकिन कुत्तों ने इस दौरान उनके पैर पर हमला किया और पैर पर कई जगह से काट लिया।
कुत्ते के काटने के बाद वह जब वापस अपने फ्लैट पर पहुंची और उन्होंने देखा तो पूरी तरह से उनका पैर घायल हो चुका था और कई जगह से कुत्तों के द्वारा उन्हें काटा गया था ।उनके पैर में कुत्ते के काटने से कई जगह घाव भी हो गए।
यह देखने के बाद सीमा को उनके परिवार वाले डॉक्टर के पास ले गए और उनका उपचार कराया ।अब इस मामले में पीड़ित परिवार ने सोसाइटी की AOA से शिकायत की है और कहा है कि सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और आए दिन वह किसी न किसी को निशाना बना रहे हैं। AOA को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में आए दिन कुत्तों के द्वारा हमला करने के वीडियो सामने आते हैं।