ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर सुकेश के बीच शुक्रवार को एटीएस गोल चक्कर के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश सुकेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, थाना बीटा-2 पुलिस टीम एटीएस गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। हालांकि, मोटरसाइकिल सवार ने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान सुकेश पुत्र प्रकाश, निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से .315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस की गहन पूछताछ में पता चला कि सुकेश कुख्यात डी-181 गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसका सरगना निखिल वर्तमान में जेल में बंद है। इस गैंग ने वर्ष 2022 में एसटीएफ कर्मचारी से उसकी इको कार से पिस्टल और वाईफाई डिवाइस लूटने की घटना को अंजाम दिया था। सुकेश अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को डरा-धमकाकर अवैध हथियारों के बल पर डकैती और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देता था। वह थाना बीटा-2 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
आरोपी सुकेश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें गैंगस्टर एक्ट, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।