नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशाुनसार पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा सुनीति सिंह द्वारा थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर , छीजारसी व सेक्टर 63ए में बने छठ पूजा घाट का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा छठ पूजा पंडाल के पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप करते हुए निर्देशित किया गया कि छठ पूजा तैयारियों को समय से पूर्ण कर ली जाए और पंडाल के आसपास सुरक्षा और व्यवस्था का पूर्ण इंतजाम रखा जाए जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये व भीड नियंत्रण हेतु सभी व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। सभी पंडाल के आसपास बिजली, पानी का पूर्ण इंतजाम हो और बैरिकेडिंग लगाकर भीड की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए तथा अपराध नियंत्रण और लोगों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाए।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*