ग्रेटर नोएडा । सेंट्रल नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत बीती शनिवार की देर शाम शराब पीने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने परिचित पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कस्बा सूरजपुर क्षेत्र में हुई। घायल युवक की पहचान फारूक पुत्र यासीन निवासी कस्बा सूरजपुर के रूप में हुई है। बताया गया है कि फारूक और आरोपी उस्मान पुत्र देनुल निवासी झुग्गी झोपड़ी कस्बा सूरजपुर, दोनों पूर्व से परिचित थे और अक्सर साथ उठते-बैठते थे।
शनिवार की शाम को दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे, तभी किसी मामूली बात को लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि उस्मान ने तैश में आकर फारूक पर फायर कर दिया। गोली लगने से फारूक घायल होकर गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल फारूक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है और उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उस्मान को तत्काल हिरासत में ले लिया। पूछताछ में घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में थाना सूरजपुर में अभियुक्त उस्मान के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।