ग्रेटर नोएडा । थाना दादरी पुलिस और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश की पहचान सोनू उर्फ निजाम के रूप में हुई है, जो कई आपराधिक मामलों में वांछित था।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना दादरी पुलिस बुद्धवार को बसंतपुर बांगर जाने वाली सड़क के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी।
अशोक कुमार एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सोनू उर्फ निजाम पुत्र मेहर उर्फ महरूद्दीन उर्फ अल्लामेहर के रूप में हुई है। वह नई बस्ती पट्टी मुडाला नाला के पास कस्बा व थाना खेकड़ा बागपत का रहने वाला है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सोनू उर्फ निजाम पर लूट, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।