ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा और हमारे राज्य उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यालय जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल के पांच छात्रों को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) में भाग लेने के लिए चुना गया है।हर्ष – कक्षा – बारह ,मयंक – कक्षा -दस ,वंश – कक्षा- दस (खो खो ) अंडर-19 लड़के, वंशिका -कक्षा- आठ (खो-खो )अंडर-17 गर्ल्स। देव- कक्षा-आठ (बास्केटबॉल )अंडर-14 लड़के विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रोजिमोन थॉमस ने खिलाडियों तथा कोच आकांशा गुप्ता और गौरव नागर को बधाई देते हुए कहा कि “इन छात्रों ने अपने प्रशिक्षकों के साथ मिलकर कड़ी मेहनत की और इस बड़े अवसर को हासिल किया “।