नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । उत्तर प्रदेश की हाइटेक सिटी कहे जाने वाले जिला गौतम बुद्ध नगर में अब वाहन चालकों को रेड लाइट पर रुकने पर गर्मी का एहसास नहीं होगा। जी हां यह शानदार पहल नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने शुरू की है जिसके अंतर्गत नोएडा में ऐसे चौराहो जहां पर दुपहिया वाहनों की संख्या बहुत अधिक होती है और रेड लाइट पर बहुत देर तक रुकना पड़ता है। ट्रैफिक दबाव के कारण वाहन चालकों ओर यातायात पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर नोएडा पुलिस ने वाहन चालकों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए चौराहों व रेड लाइट के पास ग्रीन नेट की व्यवस्था की है जिससे रेड लाइट होने के दौरान और यातायात ठहराव के दौरान यातायात पुलिस कर्मी और यातायात पुलिसकर्मियों को सीधी धूप का सामना नही करना पड़ेगा। जिससे उनके स्वास्थ्य पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ सकेगा।बीते कई दिनों नोएडा में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें बीते 15 दिनों से नोएडा का तापमान 45 डिग्री से 48 डिग्री के बीच में रहा है जिस कारण लोगों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है और इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी भी यातायात व्यवस्था को सही ढंग से चलने के लिए सड़कों पर खड़े रहते हैं जिसको लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने कई चौराहा और रेड लाइट पर ग्रे नेट लगाने की व्यवस्था की है। आपको बता दें कुछ दिन पहले भी नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यातायात पुलिस को स्वास्थ्य किट भी प्रदान की थी ताकि यातायात कर्मियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके।