ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए करोड़ों रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कंटेनर गाड़ी से मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये मूल्य के 603 चोरी के मोबाइल फोन और एक अवैध हथियार बरामद हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती 8 अप्रैलको एक कंटेनर से VIVO ब्रांड के नए मोबाइल फोन चोरी होने की घटना सामने आई थी। जिसको लेकर नॉलेज पार्क पुलिस लगातार इस।मामला की जांच में लगी हुई थी।
और इस मामले में नॉलेजपार्क थाना पुलिस ने घटना का खुलासे करने के लिए कई टीम गठीत कर कारवाही में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने 11 मई को ग्राम झट्टा रेलवे अंडरपास के पास से इस गिरोह के 3 आरोपी अरविन्द दुबे पुत्र राजकिशोर दुबे, अभिषेक चौहान पुत्र सुधीर सिंह और सिमरन सैठी पुत्र स्व0 प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कंपनियों से मोबाइल फोन लेकर चलने वाली कंटेनर गाड़ियों के ड्राइवरों से सांठ-गांठ कर गाड़ी से कुछ कार्टून मोबाइल फोन चुरा लेते थे और फिर सील बदल देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए 603 मोबाइल फोन (जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 02 करोड़ 50 लाख रुपये है) और आरोपी अभिषेक चौहान के पास से एक तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।